मिशेल स्टार्क को वापसी में लगेगा समय

सोमवार, 30 नवंबर 2015 (11:11 IST)
एडीलेड। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने सोमवार को कहा कि उन्हें अभी यह जानने में 4 सप्ताह का समय लगेगा कि वे चोट के बाद वापसी कब कर सकते हैं?

स्टार्क ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में सिर्फ 9 ओवर फेंके, जब दाहिने पैर में चोट लगने के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। बाद में पता चला कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है।

उन्होंने घर लौटने से पहले कहा कि मुझे नहीं पता कि वापसी में कितना समय लगेगा? देखते हैं कि चोट कितने दिन में भरती है? घर जाने पर मैं मेडिकल स्टाफ से बात करके रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम तय करूंगा। फिलहाल मुझे लगता है कि 3 से 4 सप्ताह बाद ही आकलन किया जा सकेगा। हड्डी जुड़ने में कितना समय लगता है, कोई नहीं बता सकता। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें