भारत दौरे पर नहीं आ सकेंगे चोटिल स्टार्क

शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (19:22 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट के चलते अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज से बाहर रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम प्रबंधन ने भारत दौरे के लिए शुक्रवार को 14 सदस्यीय वनडे और 13 सदस्यीय ट्वंटी-20 टीम की घोषणा कर दी है।
 
स्टार्क के पैर में चोट लग गई थी और इस बात की उम्मीद थी कि वे भारत दौरे से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे लेकिन उनकी चोट में रिकवरी धीमी गति से हो रही है और पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से वे भारत दौरे में टीम के साथ नहीं आ पाएंगे। 
 
ऑस्ट्रेलिया टीम प्रबंधन ने भारत दौरे के लिए शुक्रवार को 14 सदस्यीय वनडे और 13 सदस्यीय ट्वंटी-20 टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने नए चहरे के रूप में वनडे टीम में हिल्टन कार्टराइट और ट्वंटी-20 टीम में तेज गेंदबाज जैसन बेहर्नडोर्फ को पदार्पण करने का मौका दिया है। 
 
टीम प्रबंधन ने ट्वंटी-20 टीम में बतौर विकेटकीपर मैथ्यू वेड पर टिम पेन को वरीयता दी है। इसके अलावा ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन की भी 2014 के बाद से ट्वंटी-20 टीम में वापसी हो रही है। दूसरी तरफ ऑलराउंडर जेम्स फाकनर , स्पिन ऑलराउंडर एस्टन एगर और तेज गेंदबाज नैथन काउल्टर नील की वनडे टीम में वापसी हुई है। 
 
राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि नैथन की गेंदों में तेजी है और विविधता है। वे शानदार गेंदबाज हैं और चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि उनके टीम में शामिल होने से टीम को मजबूती मिलेगी।
 
होंस ने कहा कि जेम्स फाकनर वनडे विशेषज्ञ हैं और उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। श्रीलंका दौरे पर उनका अच्छा प्रदर्शन रहा था और हमें उम्मीद है कि वे यहां भी अपनी लय जारी रखेंगे। हिल्टन एक आक्रामक स्ट्राइकर हैं और हमें उनसे भी काफी उम्मीदें हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया ट्वंटी-20 के राष्ट्रीय चयनकर्ता मार्क वॉ ने कहा कि बिग बैश लीग (बीबीएल) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसी फटाफट लीगों ने खेल का स्तर काफी अलग कर दिया है। इन लीगों के माध्यम से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आए हैं जिनसे भविष्य में काफी उम्मीदें हैं।
 
उन्होंने कहा कि क्रिस्टियन बहुत अनुभवी ऑलराउंडर हैं, जो बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा खतरा है। उन्होंने इस वर्ष आईपीएल में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और भारतीय विकेटों में उन्हें खेलने का भी अपार अनुभव है। टिम पेन को उनके घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि स्टार्क को इसी वर्ष भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। वे चैंपियंस ट्राफी में भी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए थे और बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर रखे गए हैं। हालांकि उनके एशेज सीरीज तक टीम में लौटने की उम्मीद है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें