मिशेल स्टार्क चोट के कारण आईपीएल से बाहर

शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (15:47 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क दाएं पैर में स्ट्रैस फ्रेक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र से बाहर हो गए हैं जिससे उनकी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स को झटका लगा है।
 
 
स्टार्क दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के शुक्रवार को जोहानसबर्ग में शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया कि मिशेल स्टार्क के दाएं पैर में टिबियल बोन स्ट्रेस है। वे टेस्ट मैच के बाद आगे के उपचार के लिए स्वदेश लौटेंगे और आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे।
 
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज पर आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 9.4 करोड़ रुपए की बोली लगाकर टीम के साथ जोड़ा था। महिला त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड का सामना मजबूत ऑस्ट्रेलिया से होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी