पीठ में समस्या के कारण बाहर हुए जेम्स पैटिनसन की जगह बर्ड को जबकि मिशेल स्टार्क की जगह स्वेपसन को टीम में जगह दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि पैटिनसन को फ्रैक्चर नहीं हुआ है, लेकिन एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए एहतियातन उन्हें टीम से बाहर रखा गया है।
इस वर्ष के शुरू में भारत दौरे के लिए चुने गए गैर अनुभवी स्वेपसन को तेज गेंदबाज स्टार्क के स्थान पर लिया गया है जो बांग्लादेश की स्पिन पिचों पर बेहतर विकल्प हो सकते हैं। हालांकि भारत दौरे पर स्वेपसन को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। स्वेपसन टीम में तीसरे स्पिनर हैं। उनके अलावा नाथन लियोन और एश्टन एगर भी शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने जून में दो टेस्टों के इस दौरे के लिए अपनी टीम चुन ली थी और चयनकर्ताओं को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया ए के गत माह दक्षिण अफ्रीकी दौरे में वह प्रदर्शन के आधार पर स्टार्क की जगह तेज गेंदबाजी विकल्प को चुनेंगे, लेकिन भुगतान विवाद के चलते यह दौरा रद्द हो गया था।
टीम इस प्रकार है :
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन एगर, जैकसन बर्ड, हिल्टन कार्टराइट, पीटर हैंड्सकोंब, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथल लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिनसन, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड।