भारत को आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल तक पहुंचाने वाली मिताली ने कहा कि इस तरह का स्वागत देखकर मैं भाव-विभोर हूं। पहली बार हमारा इस तरह से स्वागत किया गया। मैंने 2005 में भी ऐसा देखा, तब हम अब बीसीसीआई के अंतर्गत नहीं आते थे।
उन्होंने कहा कि मैं सोच रही थी कि अब हम बीसीसीआई के तहत आते हैं और हमारा स्वागत किस तरह से किया जाता है? लड़कियां इस तरह के स्वागत से वास्तव में खुश होंगी। यह महिला क्रिकेट के लिए अच्छे समय की शुरुआत भर है। मिताली और उनकी साथियों का यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी हवाई अड्डे पर पहुंचे हुए थे।