मिताली की कप्तानी में भारत ने 72 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 43 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। मिताली की कप्तानी में भारत की जीत का प्रतिशत 62.60 रहा है। वर्ष 2002 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाली 35 वर्षीय मिताली अब तक 10 टेस्ट, 195 वनडे और 77 टी-20 मैच खेल चुकी हैं।
भारत की ओर से मानसी ने 3, झूलन और पूनम ने 2-2 जबकि हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति ने 1-1 विकेट लिया। इसके बाद 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने केवल 19.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 100 रन बनाने के साथ ही 9 विकेट से यह मैच जीत लिया।