गाले। कप्तान मिताली राज (52) और विकेटकीपर तान्या भाटिया (68) के शानदार अर्द्धशतकों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दूसरे एकदिवसीय मैच में गुरुवार को 7 रन से हरा दिया। भारतीय टीम की 3 मैचों की सीरीज में यह लगातार दूसरी जीत है। भारतीय टीम ने पहला मैच 9 विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें 5 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज खेलेंगी।
भारत ने 50 ओवरों में 219 रन बनाने के बाद श्रीलंका की चुनौती को 48.1 ओवरों में 212 रन पर थाम लिया। भारत के 4 विकेट मात्र 66 रनों पर गिर जाने के बाद मिताली और तान्या ने 5वें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। मिताली ने 121 गेंदों पर 52 रनों की पारी में 4 चौके लगाए। मिताली के वनडे करियर का यह 51वां अर्द्धशतक था।
तान्या ने 66 गेंदों पर 68 रनों की तेजतर्रार पारी में 9 चौके लगाए। दयालान हेमलता ने 31 गेंदों पर 35, स्मृति मंधाना ने 14 गेंदों पर 14 और शिखा पांडे ने 14 गेंदों पर 14 रन बनाए। चामरी अटापट्टू ने 42 रनों पर 3 विकेट लिए।