34 वर्षीय मिताली टूर्नामेंट के पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शून्य पर आउट हो गई थीं लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने अर्धशतक के दौरान यह उपलब्धि अपने नाम की। लगातार सात अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाली मिताली इस मैच से पहले तक एडवर्ड के 191 मैचों में 5992 रन के रिकॉर्ड से 33 रन दूर थीं। उन्होंने न केवल एडवर्ड का रिकॉर्ड तोड़ बल्कि 6000 रन भी पूरे कर लिए।
मिताली के नाम किसी महिला क्रिकेटर द्वारा सर्वाधिक 48 एकदिवसीय अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी है। भारतीय महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताली के रिकॉर्ड कई पुरूष खिलाड़ियों को शर्मिंदा कर सकते हैं। उन्होंने 183वें वनडे में जाकर 6000 रन पूरे किए। वह 10 टेस्टों में 663 रन और 63 ट्वंटी 20 में 1708 रन भी बना चुकी हैं।