18 गेंदो में 43 रनों की पारी ने मोइन अली को बनाया 7 करोड़ी

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (16:38 IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के 8 विकेट गिरने के बाद मोइन अली ने काउंटर अटैक करना शुरु किया और अक्षर पटेल के एक ओवर में लगातार 3 छक्के लगाए। उनकी पारी की मदद से ही इंग्लैंड 150 पार पहुंच पाया। मोइन अली ने 18 गेंदो में 43 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे।मोइन अली को पंत के हाथों स्टंप आउट करवाकर कुलदीप यादव ने भारत की जीत पक्की कर दी।
 
भारत की तो जीत हो गई लेकिन इस पारी के बाद मोइन अली की भी जीत पक्की ह गई। चेन्नई में खेले गए 13 फरवरी को मिनी कैमियो का सबसे बड़ा फायदा उन्हें 5 दिन बाद आईपीएल 2021 की नीलामी में मिला। मोईन का एशेज 2019 के बाद यह पहला मैच था।
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से रीलीज किए गए मोइन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ में खरीद लिया । 2 करोड़ के बेस प्राइस पर मोइन अली ने इस नीलामी में अपना दावा ठोंका था लेकिन उनको अंत में 7 करोड़ मिल गए। 
 
दिलचस्प बात यह है कि चेन्नई में ही मोइन अली ने 18 गेंदो पर यह रोमांचक पारी खेली थई और चेन्नई सुपर किंग्स ने ही उन्होंने अपनी टीम में ले लिया। यही नहीं चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने 4 विकेट लिए थे और दोनों बार विराट कोहली को आउट किया था।
 
अब चेन्नई ही मोइन अली की कर्मभूमि रहेगी कम से कम इस सीजन तक को। साल के शुरुआत में ही मोइन श्रीलंका पहुंचने पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्हें काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। यहां तक कि वह भारत के साथ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट से भी बाहर रहे। इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के तहत अब वह भारत के खिलाफ बचे 2 टेस्ट नहीं खेलेंगे और इंग्लैंड में रहेंगे।

उनकी घर वापसी पर भी विवाद हुआ था। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मोईन अली से अपने उस बयान के लिये मांगी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि मोइन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौटने का विकल्प चुना था जबकि वास्तव में उनका घर लौटना राष्ट्रीय टीम की रोटेशन पॉलिसी का हिस्सा था।(वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी