दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए पाक टीम में आमिर की वापसी

शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (21:00 IST)
लाहौर। पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले 3 टेस्ट मैचों के दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम में शुक्रवार को तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को शामिल किया।
 
 
सरफराज अहमद टीम की अगुवाई करेंगे, जो 26 दिसंबर से सेंचुरियन में पहले टेस्ट के साथ दौरे की शुरुआत करेगी। पाकिस्तान इस दौरे पर 5 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 3 ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगा जिसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी। दूसरा टेस्ट केपटाउन में अगले साल 3 से 7 जनवरी तक जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट जोहानिसबर्ग में 11 से 15 जनवरी तक खेला जाएगा।
 
आमिर इस साल सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप के 3 मैचों में 1 भी विकेट नहीं ले सके थे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी नहीं खेले थे।
 
टीम इस प्रकार है- सरफराज अहमद (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमां, शान मसूद, अजहर अली, हैरिस सोहेल, असद शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, शादाब खान, मोहम्मद अब्बास, हसन अली, मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी