रिपोर्ट में कहा कि वेस्टइंडीज में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम प्रबंधन इस बारे में जांच कर रहे हैं कि कैसे निजी बातचीत लीक हो गई और यह खबर मीडिया में आ गई। आमिर ने साथ ही टीम प्रबंधन को साफ किया है कि टेस्ट क्रिकेट खेलने में ज्यादा शारीरिक ताकत की जरूरत होती है और वे अब केवल वनडे और ट्वंटी करियर पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। विंडीज दौरे पर आमिर ने दो टेस्टों में 11 विकेट हासिल किए हैं।