पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच एंडी फ्लावर ने आमिर के खेलने के बारे कहा कि इस बारे में अंतिम निर्णय उनके नेट पर प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उनकी चोट में दर्द है लेकिन यह ज्यादा गंभीर नहीं है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि वे दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे। पाकिस्तान को पहले टेस्ट की दोनों पारियों में बल्लेबाजी में विफल रहने वाले कप्तान मिसबाह उल हक से भी दूसरे टेस्ट में बेहतर करने की उम्मीद है। (वार्ता)