मैच फिक्सिंग के मामले में 5 साल का बैन झेलने के बाद अशरफुल को वापसी की उ‍म्मीद

शनिवार, 11 अगस्त 2018 (18:17 IST)
ढाका। बंगलादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग के कारण पांच वर्ष का प्रतिबंध झेलने वाले बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल ने 13 अगस्त को अपने बैन समाप्ति के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में खेलने की इच्छा जताई है। अशरफुल साल 2013 में बंगलादेश लीग में मैच फिक्सिंग के आरोपों में दोषी पाए गए थे और उनपर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था।
 
 
यह प्रतिबंध इस वर्ष 13 अगस्त को खत्म हो रहा है, जिसके बाद अशरफुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और बंगलादेश प्रीमियर लीग जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेंगे। इससे पहले साल 2016 में उन्हें घरेलु क्रिकेट में खेलने की अनुमति दी जा चुकी है। 
 
अशरफुल अपनी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित है और उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वह पिछले पांच सालों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, मैं इस तारीख का इंतजार लंबे समय से कर रहा था और उस घटना को आज पूरे पांच साल बीत गए है, जब मैनें मैच फिक्सिंग में अपनी भूमिका को स्वीकार किया था।

हालांकि इस दौरान मैंने दो घरेलू क्रिकेट प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया, लेकिन अब अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में मेरे चयन में कोई बाधा नहीं है। 
 
बंगलादेशी क्रिकेटर ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के लिए फिर से क्रिकेट खेलना उनका सबसे बड़ा लक्ष्य है। उल्लेखनीय है कि जून 2014 में बीपीएल की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने अशरफुल पर आठ वर्षों का निलंबन और करीब 12 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया था।

लेकिन इसी वर्ष सितंबर में बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की अनुशासनात्मक समिति ने उनका बैन कम कर पांच वर्ष कर दिया था जो सोमवार को समाप्त हो रहा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी