कॉलर खड़ी रखना अज़हर का घमंंड नहीं मजबूरी थी

सोमवार, 16 मई 2016 (12:06 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन के जीवन से प्रेरित फिल्म अज़हर पिछले सप्ताह रीलीज़ हुई। अज़हर को जिन लोगों ने क्रिकेट के मैदान पर कलाइयों का जादू बिखेरते देखा है, वे जानते हैं कि अज़हर मैदान में अपने शर्ट की कॉलर खड़ी रखते थे। 
अज़हर की खड़ी कॉलर को आलोचकों ने उनके घमंड से जोड़ा और यह कहा कि अज़हर पर कामयाबी का नशा चढ़ गया है। लेकिन अज़हर का कॉलर खड़ी करना उनका घमंड नहीं बल्कि उनकी मजबूरी थी। 
 
अज़हर ने एक रेडियो प्रोग्राम में बताया कि उनकी त्वचा संवेदनशील थी और उन्हें धूप से समस्या होती थी। टेस्ट मैच के दौरान बहुत अधिक समय मैदान में गुजारना पड़ता था तो धूप से बचने के लिए वे अपने शर्ट की कॉलर खड़ी कर लिया करते थे। 
 
बाद में अज़हर का यह स्टाइल फैशन बन गया और राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ साथ गली क्रिकेट में भी कई खिलाड़ियों ने इसे अपनाया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें