क्या ! मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 54 गेंदो में जड़ दिए 137 रन (वीडियो)

बुधवार, 13 जनवरी 2021 (23:58 IST)
चौंकिए मत हम हैदराबाद निवासी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नहीं बल्कि केरल के नवोदित बल्लेबाज की बात कर रहे हैं।
 
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन की धमाकेदार बल्लेबाजी ने सबका दिल जीत लिया। मुंबई के खिलाफ इस बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक 20 गेंद में और शतक 37 गेंद में पूरा किया। 
 
मैच खत्म होने तक अजरूद्दीन ने 54 गेंदो में 137 रन बना डाले। इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 9 चौके लगाए। इसके साथ ही मोहम्मद अजरूद्दीन ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। 
 
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की तरफ से शतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने। मोहम्मद अजहरूद्दीन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया। किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज टी-20 शतक जमाने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
 
मोहम्मद अजहरूद्दीन की पारी की बदौलत केरल ने मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया। यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की दूसरी जीत है। इससे पहले पुदुचेरी को भी केरन ने अपने पहले मैच में हराया था। (वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी