पाकिस्तान के हफीज का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध

शुक्रवार, 14 नवंबर 2014 (00:04 IST)
दुबई। पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज की गेंदबाजी का एक्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को यहां हुए पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान संदिग्ध और अवैध बताया गया है। पाकिस्तान ने यह टेस्ट मैच 248 रन से जीता।
 
मैच की अधिकारिक रिपोर्ट पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर मोइन खान को सौंप दी गई है, जिसमें इस 34 साल के हाफीज की गेंदबाजी के एक्शन कीर वैधता पर चिंता व्यक्त की गई है ।
 
हफीज की गेंदबाजी के एक्शन को अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की छानबीन की पूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। उसको 21 दिनों के अंदर जांच करानी होगी लेकिन वह इस दौरान तब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रख सकता है जब तक कि जांच का परिणाम नहीं आ जाए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें