कैफ ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अधिकारियों और कोच सुलक्ष्ण कुलकर्णी के साथ ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट की है। कभी भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ फिल्डर रहे कैफ ने इसमें लिखा,"छत्तीसगढ़ का पहला कप्तान नियुक्त होने की खुशी है।
नई यात्रा, युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के साथ काम करने को लेकर मैं उत्सुक हूं।' वर्ष 2002 में नेटवेस्ट ट्राफी फाइनल में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कैफ भारत की ओर से अपना आखिरी मैच 10 साल पहले खेले थे।