तस्वीर के साथ कैफ ने अपने आठ लाख से अधिक फालोअर्स को लिखा, 'मैरी क्रिसमस के साथ। प्यार और शांति फैले।' कुछ लोगों ने इसके जवाब में कैफ को भी बधाई दी जबकि कुछ ने धर्म के प्रति उनकी वफादारी पर सवाल उठाए और कुछ ने उन्हें अपशब्द भी कहे। हालांकि कुछ लोगों ने ट्रोल के खिलाफ कैफ का समर्थन भी किया।