रूक ही नहीं रहा कीपर रिजवान का बल्ला, पाक ने बांग्लादेश को दी 21 रनों से मात

शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (13:50 IST)
क्राइस्टचर्च: विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की नाबाद 78 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां बांग्लादेश को 21 रन से हराकर टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

रिजवान ने 50 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े। उन्होंने कप्तान बाबर आजम (22) के साथ पहले विकेट के लिए 52 और शान मसूद (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की उपयोगी साझेदारियां की। इससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 167 रन बनाए।

Pakistan start the tri-series with a comfortable 21-run victory over Bangladesh in Christchurch #PAKvBAN |  Scorecard: https://t.co/gNHso2MCXM pic.twitter.com/UMG4POlyke

— ICC (@ICC) October 7, 2022
इसके जवाब में बांग्लादेश आठ विकेट पर 146 रन ही बना पाया। उसकी तरफ से यासिर अली ने नाबाद 42 जबकि लिटन दास ने 35 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नसीम ने तीन और मोहम्मद नवाज ने दो विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण इस त्रिकोणीय श्रृंखला की तीसरी टीम मेजबान न्यूजीलैंड है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी