कटक। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने ताज में आज एक और नगीना चस्पा कर लिया। शमी 2019 में दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने 21 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 42 विकेट हासिल किए हैं। इस साल के टॉप 10 गेंदबाजों में भारत के 4 गेंदबाज हैं।
2019 में शमी के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रहे, जिन्होंने 20 मैच में 38 विकेट हासिल किए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर लॉकी फर्ग्यूसन का नाम है, जिन्होंने 17 मैचों में 35 वनडे विकेट लिए हैं।
10वें नंबर पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की विजेता इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स हैं, जिन्होंने 19 मैचों में 29 विकेट हासिल किए हैं। भारतीय क्रिकेट के लिए सम्मान की बात है कि दुनिया के शीर्ष 10 एकदिवसीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा 4 गेंदबाज भारत के हैं। Photo courtesy: BCCI