सस्पेंस खत्म, T20 World Cup में जसप्रीत बुमराह की जगह ली मोहम्मद शमी ने

शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (16:50 IST)
आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट के लिये मध्यम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चोटिल जसप्रीत बुमराह के स्थान पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने शुक्रवार को मोहम्मद शमी को टी-20 विश्वकप के लिये आस्ट्रेलिया गयी 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला किया है। बीसीसीआई के अनुसार शमी आस्ट्रेलिया पहुंच चुके है और वह ब्रिसबेन में अभ्यास मैचों के लिये भारतीय टीम से जुड़ जायेंगे।

शमी का नाम पहले तीन रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था, मगर अब वह टूर्नामेंट के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम के सदस्य होंगे। पीठ की चोट से जूझ रहे बुमराह के टी-20 विश्वकप के लिये फिट न हाेना भारतीय खेमे के लिये चिंता का सबब बन गया था, मगर अनुभवी शमी के शामिल होने से टीम प्रबंधन के आत्मविश्वास में इजाफा होगा।

शमी के अलावा दीपक चाहर को भी रिजर्व में नामित किया गया था, मगर वह भी पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान नहीं भर सके। भारत ने दो खिलाड़ियों मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को नामित किया है जो श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई के साथ रिजर्व में रहेंगे। तीनों खिलाड़ी पहले ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं और टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में यूएई में संपन्न टी-20 एशिया कप में भी बुमराह और चाहर के अलावा रवीन्द्र जडेजा चोट के कारण भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सके थे। भारत का एशिया कप अभियान सेमीफाइनल में थम गया था। भारत के टी-20 विश्वकप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होगी। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जायेगा।

आखिरी बार टी-20 विश्वकप में ही खेला था आखिरी टी-20

शमी ने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी20 विश्व कप के पिछले चरण के दौरान खेला था।उन्हें आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलना था लेकिन वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे जिससे उन्हें पृथकवास में रहना पड़ा। वापसी में उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने उनकी आस्ट्रेलिया यात्रा को मंजूरी दी।
शमी ने 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 18 विकेट हैं।

दिलचस्प है कि शमी ने पिछले टी 20 विश्व कप के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भाग नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने पहले सीज़न में गुजरात टाइटन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह टूर्नामेंट में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, जिन्होने 16 मैचों में आठ की इकॉनमी से 20 विकेट लिये थे।

 NEWS : Shami replaces Bumrah In India’s ICC Men’s T20 World Cup Squad. #TeamIndia | #T20WorldCup

Details https://t.co/nVovMwmWpI

— BCCI (@BCCI) October 14, 2022
आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाई खिलाडी: मोहम्मद सिराज, श्रेयर अय्यर, रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी