अमरोहा। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच घरेलू हिंसा का विवाद भले पुलिस स्टेशन से होकर अदालत की चौखट पर पहुंच गया हो लेकिन लगता है कि कहीं न कहीं हसीन के दिल में अभी भी अपने पति के लिए सॉफ्ट कॉर्नर बना हुआ है। यदि ऐसा न होता तो आज वे शमी के वर्ल्ड कप टीम में चयन होने पर उन्हें शुभकामनाएं नहीं देती।
मतदान के बाद हसीन जहां ने कहा कि बिना डर और खौफ के सभी को, खास तौर पर नौजवानों को अपना कर्तव्य निभाते हुए वोट डालना चाहिए। वर्ल्ड कप टीम में शामिल शमी की पत्नी हसीन जहां जब काफी लम्बे अरसे के बाद अचानक अपनी ससुराल सहसपुर पहुंची तो उन्हें देखकर गांव वाले भी हैरान रह गए। जब पता चला कि वह लोकसभा के लिए अपना वोट डालने आईं हैं तो लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।
गौरतलब है कि बीते साल मार्च के पहले सप्ताह में शमी और पत्नी हसीन जहां में विवाद हो गया था, जो अब न्यायालय में विचाराधीन है। दोनों के रिश्ते इस कदर खराब हुए कि काफी समय से उनसे मुलाकात भी नहीं हुई। हसीन जहां पति मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के मामले में सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने शमी पर कई संगीन आरोप लगाए थे।