मोहम्मद सिराज ने साल 2022 में एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लिए। वह पहले पॉवरप्ले यानि कि पहले 10 ओवरों में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं।इसी बीच, तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 11 पायदान की छलांग लगाकर गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में 32वां स्थान हासिल कर लिया है।