शुरूआती 4 मैचों में उन्हें शामिल तक नहीं किया गया था
दो साल बाद किसी क्रिकेटर को मिला अर्जुन अवार्ड
Mohammed Shami Receives Arjuna Award : वनडे विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी मोहम्मद शमी को आज, राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अर्जुन अवार्ड (Arjuna Award) से सम्मानित किया गया। मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप के पहले 4 मैचों में टीम में खेलाया नहीं गया था लेकिन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम में जगह मिली थी और पहले ही मैच में उन्होंने New Zealand के खिलाफ 5 विकेट चटका दिए थे।
उन्होंने खेले गए 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे। भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने की उनकी अहम् भूमिका रही थी। हालांकि भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी लेकिन मोहम्मद शमी की मेहनत बेकार नहीं गई आज, 9 जनवरी को उन्हें क्रिकेट में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करते हुए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
वर्ल्ड कप के बाद यह भी रिपोर्ट्स आई थी कि उन्होंने सारे मैच चोंट के साथ खेले। शमी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बाकी खिलाडी मैच के बाद होटल जाते थे और वे हॉस्पिटल जाते थे।
दो साल बाद किसी क्रिकेटर को अर्जुन अवॉर्ड मिला
शमी 58वें क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है। क्रिकेटर को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए जाने वाली लिस्ट में 12 महिला क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं। दो साल बाद किसी क्रिकेटर को अर्जुन अवॉर्ड मिला है। पिछली बार 2021 में शिखर धवन को यह पुरस्कार मिला था। सलीम दुर्रानी (Salim Durani) अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले क्रिकेटर हैं। उन्हें 1961 में सम्मानित किया गया था।
पुरस्कार समारोह से पहले शमी ने कहा था- यह पुरस्कार एक सपना है, जिंदगी बीत जाती है और लोग यह पुरस्कार नहीं जीत पाते। मुझे खुशी है कि मुझे इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।
शमी ने सोमवार रात को खेल मंत्रालय द्वारा इस साल के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेताओं के लिए आयोजित समारोह के दौरान कहा, मेरा लक्ष्य जहां तक संभव हो खुद को फिट रखना है क्योंकि अगले दो टूर्नामेंट और श्रृंखलाएं बड़ी हैं। मैं फिटनेस पर ध्यान दूंगा।
Mohammed Shami का क्रिकेट करियर
मोहम्मद शमी भारत के लिए अब तक 64 टेस्ट मैच में 229 विकेट हासिल कर चुके हैं। 101 वनडे मैच में उनके नाम 195 और 23 टी20 में 24 विकेट हैं। शमी आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 110 मैच खेले हैं। इस दौरान शमी ने 127 विकेट लिए हैं।