Syed Mushtaq Ali Trophy : मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने तीन विकेट चटकाए जबकि अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) ने अर्धशतक जड़ा जिससे बंगाल ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के मुकाबले में राजस्थान को सात विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
पिछले तीन हफ्तों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना सातवां मैच खेल रहे फिट हुए भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट चटकाए और कुल मिलाकर 26 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे बंगाल ने राजस्थान को नौ विकेट पर 153 रन पर रोक दिया। उन्हें शाहबाज अहमद (21 रन पर दो विकेट) और सायन घोष (27 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला।
इसके जवाब में पोरेल ने 48 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 78 रन की तेज पारी खेली जिससे बंगाल ने नौ गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 154 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सुदीप घरामी ने भी नाबाद 50 रन बनाए।
हैदराबाद में मुंबई ने भी आंध्र को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कप्तान अजिंक्य रहाणे की 54 गेंद में 95 रन की तूफानी पारी और सूर्यांश शेडगे के आठ गेंद में नाबाद 30 रन की मदद से मुंबई ने ग्रुप ई में आंध्र के 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में छह विकेट पर 233 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की।
पृथ्वी साव (15 गेंद में 35 रन), शिवम दुबे (18 गेंद में 34 रन) और श्रेयस अय्यर (11 गेंद में 25 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने निराश किया। वह सिर्फ चार रन ही बना सके।
आंध्र के लिए भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने 53 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों से नाबाद 93 रन की पारी खेली। अश्विन हेब्बार ने (52 रन, 29 गेंद) और कप्तान रिकी भुई (68 रन, 31 गेंद) ने भी अर्धशतक जड़े।