खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इस कारण से शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। शमी का बाहर होना बड़ा झटका इस कारण से माना जा रहा है कि क्योंकि इस सीरीज को टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद शमी को भी स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है।