IND vs ENG 2nd Test : भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान संभालते हुए जिस तरह जिम्मेदारी निभाई, वह काबिल-ए-तारीफ़ है। शुक्रवार को तीसरे दिन उन्होंने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके और इस उपलब्धि को उन्होंने खुद 'अविश्वसनीय' बताया। सिराज की इस शानदार गेंदबाज़ी ने न केवल मैच पर भारत की पकड़ मज़बूत कर दी, बल्कि उन्होंने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज किए जिन्हें देखकर कोई भी उनकी तारीफ़ किए बिना नहीं रह सकता। जसप्रीत बुमराह के बिना भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है। मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार पांच विकेट झटके और यह उपलब्धि उन्होंने पहली बार इंग्लैंड की धरती पर हासिल की है!
इन आंकड़ों से साफ है कि जब टीम को ज़्यादा ज़रूरत होती है, सिराज एक सच्चे लीडर की तरह उभरते हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने न सिर्फ ज़िम्मेदारी संभाली, बल्कि खुद को एक भरोसेमंद और घातक तेज़ गेंदबाज़ के रूप में भी साबित किया है।
जेमी स्मिथ (207 गेंदों पर 184 रन नाबाद) और हैरी ब्रूक (234 गेंदों पर 158 रन) के आक्रामक शतकों से इंग्लैंड मैच में तेजी से वापसी कर रहा था लेकिन सिराज के 70 रन देकर छह विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
सिराज ने दिन के खेल के बाद कहा, यह अविश्वसनीय है क्योंकि मैं लंबे समय से (ऐसे प्रदर्शन का) इंतजार कर रहा था। मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा था लेकिन विकेट नहीं मिल रहे थे। यहां छह विकेट लेना बहुत खास है।
सिराज ने दिन के दूसरे ओवर में लगातार दो विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड की आधी टीम महज 84 रन पर पवेलियन में थी। ब्रुक (Harry Brook) और स्मिथ (Jamie Smith) ने इसके बाद हालांकि 368 गेंदों में 303 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम की शानदार वापसी कराई।
हैदराबाद के 31 वर्षीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट किया और इंग्लैंड भारत के विशाल 587 रनों के जवाब में 407 रन पर ऑल आउट हो गया।
सिराज ने कहा कि विकेट बहुत धीमी थी इसलिए अनुशासन बनाए रखना महत्वपूर्ण था।
उन्होंने कहा, विकेट बहुत धीमी थी, लेकिन जब आपको आक्रमण का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी जाती है, तो मेरा लक्ष्य बहुत ज्यादा बस सही दिशा में अनुशासन के साथ गेंदबाजी करना था। मेरी मानसिकता कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रन नहीं देने की थी।
इस टेस्ट के लिए बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिए जाने के कारण, सिराज ने एक अपेक्षाकृत अनुभवहीन तेज गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व कर रहे हैं।
टीम में उनके साथ आकाश दीप (Akash Deep) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) जैसे तेज गेंदबाज शामिल थे।
उन्होंने कहा, यह आकाश दीप का तीसरा या चौथा मैच है, प्रसिद्ध के लिए भी ऐसा ही है, इसलिए मैं बल्लेबाजों पर दबाव बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। मुझे अलग-अलग चीजें आजमाने का मन करता है, लेकिन मुझे गेंदबाजी में निरंतरता बनाये रखनी होती है।
बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी करते समय अपने प्रभावशाली रिकॉर्ड के बारे में पूछे जाने पर सिराज ने कहा, मुझे जिम्मेदारी पसंद है, मुझे चुनौती पसंद है।