भारतीय क्रिकेट फैस के लिए खुशखबरी, मोहम्मद सिराज फिट होकर लौटे मैदान पर

मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (16:40 IST)
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आयी है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जिनको कल खेल की समाप्ति के बाद हैमस्ट्रिंग इंजुरी के बाद पवैलियन लौटना पड़ा था वह जोहान्सबर्ग में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में फिट होकर मैदान पर लौट आए।

कल उनका अधूरा ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया था। फिट होने के बाद मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी भी की लेकिन वह उस लय में नहीं दिखे। उनके रनअप से यह मालूम पड़ रहा था कि वह चोटिल हैं।

मोहम्मद सिराज को कल अपना चौथा ओवर पूरा करते वक्त यह दिक्कत हुई थी। गौरतलब है कि ऐसी ही चोट जसप्रीत बुमराह को पहले टेस्ट में लगी थी लेकिन वह उस ही पारी के अंत में फिट होकर लौट आए थे। टीम इंडिया और फैंस चाह रहे थे कि सिराज भी ऐसे ही दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन तक फिट हो जाए।

सिराज को तो विकेट नहीं मिला लेकिन शारदुल ठाकुर ने तीन विकेट लेकर भारत को मैच में लौटाया और दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट 102 रन पर गंवा दिये।

ठाकुर ने 4 . 5 ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिये। उन्होंने डीन एल्गर (120 गेंद में 28 रन) और युवा कीगन पीटरसन (118 गेंद में 62 रन) को पवेलियन भेजा। पीटरसन का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला अर्धशतक है ।
 इसके बाद लंच के समय रासी वान डेर डुसेन को आउट किया जिन्होंने 17 गेंद में मात्र एक रन बनाया । विकेट के पीछे ऋषभ पंत का यह कैच हालांकि जमीन को छूता नजर आ रहा था।

एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 88 रन था लेकिन उसने तीन विकेट आधे घंटे में 14 रन के भीतर गंवा दिये।

जसप्रीत बुमराह ने 13 ओवर में 26 रन दिये लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं मोहम्मद शमी ने 14 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट चटकाया।

मेजबान कप्तान एल्गर को ठाकुर ने विकेट के पीछे पंत के हाथों लपकवाया । वहीं पीटरसन उनकी शॉर्टपिच गेंद पर चकमा खा गए और दूसरे स्लिप में मयंक अग्रवाल को कैच थमा बैठे। पीटरसन का इससे पहले सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 19 रन था। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके जड़े।

उन्होंने एल्गर के साथ दूसरे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद ठाकुर ने आकर मैच की तस्वीर की पलट दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी