पाकिस्तानी क्रिकेट में मोहसिन खान को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
सोमवार, 24 जून 2019 (18:30 IST)
कराची। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और मुख्य कोच रहे मोहसिन खान विश्व कप के बाद मुख्य चयनकर्ता या राष्ट्रीय टीम के मैनेजर के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
मोहसिन इससे पहले टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं। उन्होंने हाल में पीसीबी क्रिकेट समिति से इस्तीफा दे दिया था।
लेकिन विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि मोहसिन को विश्व कप के बाद महत्वपूर्ण पद सौंपा जा सकता है। मोहसिन को विश्व कप के बाद पाकिस्तानी टीम का मुख्य चयनकर्ता या टीम मैनेजर बनाने पर विचार किया जा रहा है।
मोहसिन 2010 और 2011 में मुख्य चयनकर्ता थे। इसके बाद पीसीबी ने उन्हें अंतरिम मुख्य कोच बनाया था।