वेस्टइंडीज की तरफ से मिगुएल कमिंस ने तीन, जैसन होल्डर ने दो और जेरोम टेलर, एश्ले नर्स तथा आर पावेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इसके अलावा जैसन मोहम्मद ने 38, कप्तान जैसन होल्डर ने 34 और विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने 20 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लेंकेट ने 52 रन पर पांच विकेट, आदिल राशिद ने 34 रन पर तीन विकेट और डेविड विली ने एक विकेट हासिल किया। (वार्ता)