मोमिनुल हक के नाबाद 175 रन से बांग्लादेश मजबूत

बुधवार, 31 जनवरी 2018 (19:24 IST)
चटगांव। मोमिनुल हक (नाबाद 175) की शानदार पारी से बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को पहली पारी में चार विकेट पर 374 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। बांग्लादेश ने घरेलू मैदान पर हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और दिन का खेल समाप्त होने तक निर्धारित 90 ओवर में चार विकेट पर 374 रन बना लिए।


दिन का खेल समाप्त होने तक हक 175 रन और कप्तान महमूदुल्लाह नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं। मेजबान टीम ने अच्छी शुरुआत की और तमीम इकबाल तथा इमरूल काएस ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़ डाले। तमीम ने 53 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाकर 52 रन और इमरूल ने 75 गेंदों की पारी में चार चौके लगाकर 40 रन बनाए।

श्रीलंका को पहली सफलता तिषारा परेरा ने दिलाई और तमीम को बोल्ड किया। इमरूल भी फिर जल्द आउट हुए, जिन्हें लक्षण संदकन ने पगबाधा किया। इसके बाद छोर पर टिके हक ने अपने करियर का पांचवां शतक बनाया। उन्होंने 170 गेंदों में अपने 150 रन पूरे किए और तीसरे विकेट के लिए मुशफिकुर रहीम के साथ 236 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

विकेटकीपर मुशफिकुर ने 192 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाकर 92 रन बनाए, जो उनका 19वां टेस्ट अर्धशतक है। वह अपने छठे शतक से मात्र आठ रन ही दूर थे कि सुरंगा लकमल ने उन्हें निरोशन डिकवेला के हाथों विकेट के पीछे कैच करा दिया।

मुशफिकुर तीसरे बल्लेबाज के रूप में 356 के स्कोर पर आउट हुए जबकि लिट्टन दास (शून्य) खाता खोले बिना पहली ही गेंद पर लकमल का शिकार बन गए। पहले दिन लकमल 43 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल रहे जबकि परेरा और संदकन को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी