एमएस धोनी बने ड्रीम-11 के नए ब्रांड एम्बेसेडर

सोमवार, 5 मार्च 2018 (22:10 IST)
नई दिल्ली। पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी को भारत के सबसे बड़े स्पोर्ट्स गेम ड्रीम-11 का नया ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया गया है।


मौजूदा समय में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीमों में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे धोनी अब ड्रीम 11 के मार्केटिंग अभियान का नया चेहरा होंगे। ड्रीम-11 भारत का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स गेम है और पूरे देश में इसके दो करोड़ से अधिक यूजर्स है।

धोनी ने ड्रीम इलेवन से जुड़ने के बाद कहा, 'ड्रीम 11 से जुड़कर मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यह करोड़ों खेल प्रशंसकों को निर्णय लेने का मौका, अपनी नई टीम बनाने खेलों का अनुभव प्रदान करता है। यह सही खिलाड़ियों का चयन करने और सही टीम चुनने का मंच प्रदान करता है।'

इस अवसर पर ड्रीम-11के सीईओ हर्ष जैन ने कहा, 'धोनी खेल प्रशंसकों में सबसे चहेते चेहरे हैं। उनमें नेतृत्व करने की गजब की क्षमता है, इसलिए हमने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाने का फैसला किया है। हमें विश्वास है कि उनके जुड़ने से भारतीय प्रशंसकों की संख्या में इजाफा आएगा।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी