Gongadi Trisha MS Dhoni : महान क्रिकेटर एमएस धोनी ने 2011 में भारत की विश्व कप जीत सुनिश्चित करने के लिए जब छक्का लगाया था तब गोंगडी त्रिशा अपने पिता की गोद में बैठकर मैच देख रही थी। यह उनकी क्रिकेट की सबसे पहली स्मृति है लेकिन अब 14 साल बाद 19 वर्षीय खिलाड़ी के पास अपने आदर्श की तरह ही दो विश्व कप जीत हैं। भारत ने रविवार को कुआलालंपुर में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप (Women's U-19 T20 World Cup) जीता।
वह 2023 में शुरुआती चरण में भारत की खिताबी जीत का भी हिस्सा थीं। लेकिन इस बार त्रिशा का प्रदर्शन और भी ज्यादा प्रभावशाली रहा। उन्होंने 77.25 की औसत से एक शतक के साथ 309 रन बनाए और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी मिला।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी होने के अलावा त्रिशा ने अपनी बेहतरीन लेग स्पिन से सात विकेट भी चटकाए।
Gongadi Trisha, the Player of the Tournament, of #U19T20WorldCup receives a grand welcome at #Hyderabad Airport.
HCA President Jagan Mohan Rao extended a grand welcome to the Women's Under-19 T20 World Cup star cricketers #GongadiTrisha, Drithi Kesari, Head Coach Nooshin and… pic.twitter.com/4P4yup74L4
त्रिशा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से कहा, यह मेरे लिए सबकुछ है। मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं इसे अपने पिता (जी रामी रेड्डी) को समर्पित करना चाहूंगी क्योंकि वे यहीं पर हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं उनके बिना यहां होती।
उन्होंने कहा, मैं अपने देश के लिए खेलना चाहती हूं और ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहती हूं। यह अंडर-19 विश्व कप फिर से जीतना शानदार है।
त्रिशा ने टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड भी बनाए, उन्होंने अंडर-19 महिला विश्व कप के इतिहास में पहला शतक जड़ा, इस टूर्नामेंट का दूसरा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत, सबसे अधिक चौके और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के जमाये।
सेंट जोंस कोचिंग फाउंडेशन में उनके कोच पी श्रीनिवास के लिए यह सिर्फ शुरुआत थी।
VIDEO | Here's what Gongadi Trisha, Player of the Tournament of the ICC U-19 Women's T20I World Cup, said after returning to the country.
"We are super happy and super proud. I do not have any words. It's a very good thing that I was able to perform with both bat and bowl and… pic.twitter.com/9GnzthOkME
श्रीनिवास ने कहा, वह निर्भीक होकर खेलती है, सभी तरह के शॉट खेलती है। हमने यहां सिर्फ एक बदलाव किया है, वह है उसे तेज गेंदबाजी से लेग स्पिन करवाना।
सेंट जोंस से वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और मिताली राज (Mithali Raj) जैसे महान खिलाड़ी निकले हैं।
श्रीनिवास को पूरा भरोसा है कि त्रिशा में भी इनकी तरह ऊंचाइयां छूने की क्षमता है।
उन्होंने कहा, वह अभी सिर्फ 19 साल की है और उसमें बहुत क्रिकेट है। मुझे यकीन है कि वह देश के लिए कई ट्राफी लाएगी।
त्रिशा को शायद थोड़ी निराशा हुई होगी जब पिछले साल महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में उन्हें कोई नहीं खरीद पाया था। लेकिन अब उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है और दिल में उम्मीदें हैं। (भाषा)