धोनी की झारखंड ने कम स्कोर का किया सफल बचाव

बुधवार, 1 मार्च 2017 (19:46 IST)
कोलकाता। महेंद्र सिंह धोनी की बेजोड़ कप्तानी और शानदार विकेटकीपिंग के साथ वरुण आरोन और राहुल शुक्ला के 4-4 विकेट के दम पर झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार को यहां अपने कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए सौराष्ट्र को 42 रन से हराया। 
झारखंड की टीम ईडन गार्डन्स पर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर युवा बल्लेबाज इशान किशन (53) के अर्द्धशतक के बावजूद केवल 27.3 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई। धोनी 22 गेंदों पर 22 रन बनाकर दूसरे सफल बल्लेबाज रहे। 
 
सौराष्ट्र के मध्यम गति के गेंदबाजों शौर्य शांडिल्य (47 रन देकर 5 विकेट) और कुस्ताग पटेल  (39 रन देकर 4 विकेट) ने झारखंड की पारी को जल्दी समेटने में अहम भूमिका निभाई। धोनी ने हालांकि अपनी टीम को हार नहीं मानने दी और सौराष्ट्र के लिए यह स्कोर ही पहाड़ जैसा बना दिया। सौराष्ट्र की टीम 25.1 ओवर में 83 रन पर ढेर हो गई और झारखंड ने इस तरह से 4 मैचों में अपनी तीसरी दर्ज की। इससे उसके 12 अंक हो गए हैं। सौराष्ट्र की यह  लगातार चौथी हार है। धोनी ने न सिर्फ कप्तानी के अपने अनुभव का इस्तेमाल किया बल्कि शानदार विकेटकीपिंग भी की और 4 कैच लपके। 
 
इस पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने तेज गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल किया। आरोन ने 20 रन  देकर 4 जबकि शुक्ला ने 32 रन देकर 4 विकेट लिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसकरण  सिंह भी 29 रन के एवज में 2 विकेट लेकर अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे। झारखंड  की तरह सौराष्ट्र के भी 3 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें शेल्डन जैकसन ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें