धोनी (35) अब एकदिवसीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी के नाम 294 वनडे की 254 पारियों में 9442 रन दर्ज हो गए हैं। धोनी ने अपनी पारी के दौरान गिलक्रिस्ट के 9410 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है जिन्होंने 404 वनडे में 13441 रन बनाए हैं।
उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 9378 रन हैं। भारत में धोनी से आगे सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ हैं। धोनी टीम इंडिया की ओर से 10 हजार रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बनने की तरफ अग्रसर हो चले हैं। धोनी इसके अलावा वेस्टइंडीज में वनडे में सबसे ज्यादा तीन मैन ऑफ द मैच जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। (वार्ता)