ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन के समय फिट थे जडेजा : एमएसके प्रसाद
मंगलवार, 25 दिसंबर 2018 (17:17 IST)
मेलबर्न। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि उनकी समिति ने टेस्ट श्रृंखला के लिए रविंद्र जडेजा का चयन उनकी फिटनेस रिपोर्ट के आधार पर किया था जिसमें उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित किया गया था। जडेजा के कंधे में जकड़न थी जिससे वह पर्थ में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे और कोच रवि शास्त्री ने कहा कि यह खिलाड़ी भारत से ही इस चोट के साथ आए थे। बाक्सिंग डे टेस्ट में सौराष्ट्र के इस ऑलराउंडर को शामिल किया गया है।
प्रसाद ने कहा, किसी भी चयन बैठक की पूर्व संध्या पर चयन समिति को सभी खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट दी जाती है। उस रिपोर्ट में जडेजा पूरी तरह फिट थे। इसलिए हमने उन्हें चुना था। जब हमने उन्हें चुना था तो उसके बाद वे रणजी ट्राफी में भी खेले, जिसमें उन्होंने 60 ओवर गेंदबाजी की थी। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के लिए चयन के समय उनके अनफिट होने का सवाल ही नहीं उठता।
उन्होंने कहा, जब भी कोई स्वास्थ्य संबंधित मुद्दा उठता है तो हमारा एक समूह है जो इन सब चीजों को देखता है। फिजियो द्वारा हर चीज देखी जाती है और बयान में भी इसे स्पष्ट रूप से दिया गया है। प्रसाद ने यह भी कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 टीम में वापसी करना तय ही था क्योंकि उन्हें सिर्फ वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए आराम दिया गया है।
प्रसाद ने कहा, महेंद्र सिंह धोनी के संबंध में, जब उन्हें आराम दिया था तो हमने कहा था कि उन्हें इन छह मैचों के लिए आराम दिया जाएगा ताकि हम दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को ज्यादा मौका दे सकें। यही अहम कारण था। अब वे कुछ मैच खेल चुके हैं तो हमने सोचा कि हमें महेंद्र सिंह धोनी को फिर से टीम में वापस लाना चाहिए। उन्होंने ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम से बाहर रखने के फैसले के बारे में कहा कि ऐसा उन्हें आगे की बड़ी चुनौतियों के लिए तरोताजा रखने के लिए किया गया है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि यह युवा विकेटकीपर अब भी 2019 विश्व कप की दौड़ में शामिल है। मुख्य चयनकर्ता ने सूचित किया कि अब से सिर्फ 20 खिलाड़ी ही विश्व कप तक कोर टीम के रूप में खेलेंगे। उन्होंने कहा, जैसा कि वादा किया गया था, हमने कहा था कि हम विश्व कप के करीब बढ़ रहे हैं और हमारे पास केवल 13 वनडे ही बचे हैं। यह अब कोर टीम की तरह ही है। हमने 20 खिलाड़ियों को चुना है और केवल ये 20 सदस्य ही अब से खेलेंगे।