मोहम्मद सिराज को दिया आराम, दूसरे टेस्ट में टीम से जुड़े मुकेश कुमार

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (10:35 IST)
INDvsENGतेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कार्यभार प्रबंधन के लिये आराम दिया गया है ।भारतीय टीम प्रबंधन ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

पहले टेस्ट के दौरान रणजी क्रिकेट खेलने के लिये फारिग किये गए आवेश खान फिर से टीम में हैं।बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया है। यह फैसला इसलिये लिया गया है कि यह श्रृंखला लंबी है और हाल ही में उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ वह राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिये उपलब्ध होंगे। आवेश खान दूसरे टेस्ट के लिये टीम से फिर जुड़े हैं।’’कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा था ,‘‘ सिराज को इसलिये आराम दिया गया है ताकि वह परिवार के साथ कुछ समय बिता सके । वह तीसरे टेस्ट के लिये उपलब्ध होंगे।’’

उन्होंने कहा कि चोटिल जडेजा और केएल राहुल की जगह मुकेश, कुलदीप और रजत पाटीदार का टेस्ट टीम में पदार्पण हुआ है। वहीं सिराज को अराम दिया गया है।बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी और लिखा कि मोहम्मद सिराज को कार्यभार प्रबंधन के लिए दूसरे टेस्ट से रीलीज किया जा रहा है। उनके स्थान पर आवेश खान को दूसरे टेस्ट  के लिए दल में शामिल किया था। हालांकि मौका वेस्टइंडीज दौरे पर पदार्पण करने वाले मुकेश कुमार को मिला है।

इंग्लैंड की ओर से चोटिल हुए जैक लीच की जगह शोएब बशीर को टीम में खिलाया गया है।

A look at #TeamIndia's Playing XI for the 2nd #INDvENG Test

Follow the match  https://t.co/X85JZGt0EV@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fE4mYc9yfw

— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी