रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए में मुंबई के पास तीन मैचों में अभी केवल चार अंक है और वह छठे नंबर पर है। रणजी इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई पिछले मुकाबले में भी गुजरात से पराजित हो गई थी। ऐसे में 26 वर्षीय लाड पर टीम को पटरी पर लाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। लाड ने 44 प्रथम श्रेणी मैचों में छह शतक और 21 अर्द्धशतक बनाए हैं तथा कुल 3211 रन उनके नाम है।
लाड ने कप्तानी मिलने पर खुशी जताते हुए कहा, मुंबई का कप्तान बनाया जाना खुशी और गर्व की बात है। कई बड़े खिलाड़ी मुंबई की कप्तानी कर चुके हैं तो मेरे लिए यह सम्मान की बात है। हम पिछला मैच हार गए थे इसलिए मैं अगले मैच को लेकर सतर्क हूं और सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में मुझे पर जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।