WPL 2023 : मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी जीत, हेली मैथ्यूज ने फिर किया कमाल

गुरुवार, 9 मार्च 2023 (22:56 IST)
नवी मुंबई। बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, जबकि हेली मैथ्यूज ने फिर से अपनी ऑलराउंड क्षमता दिखाई, जिससे मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 30 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

इससे पहले अपने दोनों मैच जीतने वाली टीमों के मुकाबले में मुंबई अव्वल साबित हुआ। मुंबई ने पहले दिल्ली को 18 ओवर में 105 रन पर ढेर किया और फिर 15 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

मुंबई के गेंदबाजों ने शुरू से लेकर आखिर तक दिल्ली के बल्लेबाजों पर दबदबा बनाए रखा। उसकी तरफ से सैका इशाक (13 रन देकर 3), मध्यम गति की गेंदबाज इसी वोंग (10 रन देकर 3) और ऑफ स्पिनर हेली मैथ्यूज (19 रन देकर 3) ने तीन-तीन विकेट लिए।

दिल्ली की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज मेग लैनिंग (41 गेंदों पर 43 रन, 5 चौके), जेमिमा रोड्रिग्स (18 गेंदों पर 25 रन, 3 चौके) और राधा यादव (10) ही दोहरे अंक में पहुंचे। मुंबई के लिए मैथ्यूज ने बल्लेबाजी में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा तथा 31 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 32 रन बनाए। उन्होंने यास्तिका भाटिया के साथ पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की।

यास्तिका ने शुरू में रन बनाने का जिम्मा उठाया। उन्होंने 32 गेंद पर 41 रन बनाए जिसमें 8 चौके शामिल हैं। यास्तिका और मैथ्यूज ने मुंबई का स्कोर पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 47 रन पर पहुंचा दिया था। तारा नॉरिस ने यास्तिका को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी।

रॉड्रिग्स ने बेहतरीन कैच लेकर मैथ्यूज को पैवेलियन भेजा, जिसके बाद नैट साइवर ब्रंट (19 गेंदों पर नाबाद 23 रन, 4 चौके) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (8 गेंदों पर नाबाद 11 रन, 2 दो चौके) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पावरप्ले के 6 ओवरों में केवल 29 रन बनाए और इस बीच शेफाली वर्मा (2) और एलिस कैप्सी (6) के विकेट गंवाए। मारिजान काप (2) भी आते ही पैवेलियन लौट गईं, जिससे स्कोर 3 विकेट पर 31 रन हो गया।

रोड्रिग्स ने नैट साइवर ब्रंट पर 3 चौके जड़कर स्कोर को कुछ गति प्रदान की, जबकि लैनिंग ने एमिलिया केर की लगातार 3 गेंदों को चौके के लिए भेजा। इसके बाद दिल्ली ने 9 नौ गेंद और 3 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए। सैका इशाक ने दूसरे स्पेल में गेंद थामते ही पहले रोड्रिग्स को बोल्ड करके इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी समाप्त की और फिर लैनिंग को एक्स्ट्रा कवर पर कैच कराया।

हेली ने अगले ओवर में जेस जॉनासन (2) और मीनू मनि को आउट किया, जिससे दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 81 रन से 7 विकेट पर 84 रन हो गया। दिल्ली की टीम अगर तिहरे अंक में पहुंच पाई तो उसका श्रेय राधा को जाता है, जिन्होंने एमिलिया केर पर पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया। दिल्ली ने अपने आखिरी 3 विकेट 7 रन के अंदर गंवाए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी