MIvsKKR: सिर्फ 116 रनों पर सिमटा कोलकाता मुंबई का वानखेड़े में कमाल

सोमवार, 31 मार्च 2025 (21:06 IST)
MIvsKKR अश्विनी कुमार (चार विकेट) और दीपक चाहर (दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 12वें मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम को 116 रन के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया।

आज यहां मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र दो रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवां दिये। सुनील नारायण (शून्य) और क्विंटन डी कॉक (एक) रन बनाकर आउट हुये। ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नारायण का बोल्ड किया। वहीं डीकॉक को दीपक चाहर ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद चौथे ओवर में अश्विनी कुमार ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (11) को अपना पहला शिकार बनाया। वेंकटेश अय्यर (तीन) को चाहर ने आउटकर अपना दूसरा विकेट लिया।

Innings Break!

A superb bowling display by the #MI bowlers to dismiss #KKR for 116 in 16.2 overs @mumbaiindians' chase on the other side

Scorecard  https://t.co/iEwchzDRNM#MIvKKR pic.twitter.com/R5i58lKBXC

— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
जमने का प्रयास कर रहे अंगकृष रघुवंशी (26) को हार्दिक पंड्या ने आउट किया। इसके बाद अश्विनी कुमार ने रिंकू सिंह (17), मनीष पांडे (19) और आंद्रे रसल (पांच) को आउट कर कोलकाता की कमर तोड़ दी। कोलकाता का नौवां 15वें ओवर में विकेट हर्षित राणा (चार) के रूप में गिरा। मिचेल सैंटनर ने रमन दीप सिंह 12 गेंदों में (22) रन को आउटकर कोलकाता की पारी को 16.2 ओवर में 116 रन के स्कोर पर समेट दिया।

मुम्बई इंडियंस की ओर से अश्विनी कुमार ने तीन ओवरों में 24 रन देकर चार विकेट लिये। दीपक चाहर को दो विकेट मिले। ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सैंटनर ने एक-एक विकेट लिये।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी