चेन्नई सुपर किंग्स के सामने सिर्फ 139 रन बना पाई मुंबई इंडियन्स
शनिवार, 6 मई 2023 (17:15 IST)
चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मुंबई इंडियन्स सिर्फ 139 रनों तक रुक गई। 20 ओवरों के इस स्कोर में मुंबई इंडियन्स ने 8 विकेट खोए। मुंबई इंडियन्स की ओर से एक नया नाम नेहल वढेरा आया जिसने अर्धशतक लगातार टीम को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। पूरी पारी में चेन्नई के स्पिन और तेज गेंदबाज हावी रहे।
Innings break!
An impressive bowling display by @ChennaiIPL restricts #MI to 139/8 in the first innings
Can @mipaltan defend this target and continue their winning run
मथीष पथिराना ने 4 ओवर के स्पैल में सर्वाधिक 15 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं दीपक चाहर और तुषार देशपांडे को 2-2 विकेट मिले। मुंबई की शुरुआत निराशाजनक रही क्योंकि उन्होंने पहले पॉवरप्ले में ही 34 रन देकर 3 विकेट दे दिए थे। अगले 9 ओवरों में मुंबई ने सतर्कता दिखाते हुए 59 रन बनाए और 1 विकेट खोया तो अंतिम 4 ओवरों में 49 रन बनाने के साथ 4 विकेट भी खोए।
नेहाल वढेरा (51 गेंद में 64 रन) की इंडियन प्रीमियर लीग में पहली अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने खराब शुरूआत से उबरते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शनिवार को यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 139 रन बनाये।
वढेरा ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने इस दौरान सूर्यकुमार यादव (22 गेंद में 26 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 और ट्रिस्टन स्टब्स (21 गेंद में 20 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की।चेन्नई के लिए मथीश पथिराना ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि दीपक चाहर और तुषार देशपांडे को दो-दो सफलता मिली। रविद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया।
मुंबई इंडियंस के लिए इशान किशन (नौ गेंद में सात रन) के साथ कप्तान रोहित शर्मा (शून्य) की जगह कैमरुन ग्रीन (चार गेंद में छह रन) ने पारी का आगाज किया लेकिन टीम का यह फैसला कारगर नहीं रहा और एक रन के अंदर तीनों बल्लेबाज आउट हो गये।
देशपांडे ने दूसरे ओवर में ग्रीन को बोल्ड किया तो वही अगले ओवर में चाहर ने इशान और रोहित को पवेलियन की राह दिखायी। रोहित इस लीग में रिकॉर्ड 16वीं बार खाता खोले बगैर आउट हुए।टीम के 14 रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद नेहाल वढेरा और सूर्यकुमार यादव ने संभलकर बल्लेबाजी की। इस दौरान वढेरा ने चाहर और सूर्यकुमार ने देशपांडे के खिलाफ चौका जड़ा।
Matheesha Pathirana walked the talk with the ball and be becomes our performer from the first innings of the #CSKvMI clash in the #TATAIPL 2023
दोनो ने बिना जोखिम लिये छठे से आठवें ओवर में 31 रन जोड़ कर टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। आठवें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने मोईन अली के खिलाफ दो चौके लगाये।सूर्यकुमार ने 10वें ओवर में तीक्षणा के खिलाफ चौका लगाकर वढेरा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की लेकिन अगले ओवर में जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
वढेरा ने 16वें ओवर में तीक्षणा का स्वागत मैच के पहले छक्के से किया जबकि ट्रिस्टन स्ट्ब्स ने इसी ओवर मे छक्का लगाकर टीम के रनों का शतक पूरा किया। बायें हाथ के बल्लेबाज वढेरा ने अगले ओवर में जडेजा के खिलाफ दो रन लेकर 46 गेंद में आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस ओवर में तीन चौके जड़कर टीम की रनगति को तेज करने के साथ स्टब्स के साथ 39 गेंद में पचास रन की साझेदारी पूरी की।
पथिराना ने हालांकि 18वें ओवर में उन्हें बोल्ड कर चेन्नई को बड़ी सफलता दिलायी। अगले ओवर में तुषार देशपांडे ने टिम डेविड (चार गेंद में दो रन) को आउट कर मुंबई को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में अहम भूमिका निभाई।आखिरी ओवर में पथिराना ने अरशद खान (दो गेंद में एक रन) और स्टब्स को चलता किया।