मुंबई ने खरीदे दो तेज गेंदबाज मधुशंका और गेराल्ड, विश्वकप में था बेहतरीन प्रदर्शन

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (18:09 IST)
मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल नीलामी में दो ऐसे गेंदबाजों को अपने पाले में शामिल किया जिनका प्रदर्शन काबिल ए तारीफ रहा था। श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को 4.6 तो दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएट्ज को 5 करोड़ रुपए में उन्होंने खरीद लिया था।

Mumbai Indians got Gerald Coetzee and Dilshan Madhushanka in 10 crore. Fair enough. pic.twitter.com/Ec7GtRTJhr

— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) December 19, 2023

9.6 Cr for Dilshan Madhushanka(23) and Gerald Coetzee(23) combined.
Those are some serious picks at serious price by @mipaltan !!!#iplauction2024 #IPL2024 pic.twitter.com/snDk7XwGVb

— House_Of_Cricket (@Houseof_Cricket) December 19, 2023
वनडे विश्वकप 2023 में विकेट चटकाने के मामले में यह दोनों ही गेंदबाज टॉप 5 में शामिल रहे थे। दिलशान मधुशंका तीसरे सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए थे और उन्होंने 9 मैचों में 25 की औसत से 21 विकेट निकाले थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना पहला ही वनडे विश्वकप खेल रहे गेराल्ड कोएट्ज ने 8 मैचों में 19 की औसत से 20 विकेट निकाले थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी