MIvsGTइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने शनिवार को टॉस जीत कर मेजबान गुजरात टाइटंस (जीटी) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।मुबंई ने विल जैक्स के स्थान पर स्पिनर मुजीब उर रहमान को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले को सही ठहराते हुये कहा “ हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे। इसका साधारण कारण यह है कि हमें नहीं पता कि पिच कैसा खेलेगा, और साथ ही ओस का भी असर होगा। पिछले साल हम काली मिट्टी पर खेले थे, इसके अलावा हम हमेशा लाल मिट्टी पर खेलते हैं। पिछले साल हमारे पास मैच था लेकिन हम उसे खत्म नहीं कर पाए। तैयारी शानदार रही है। लड़के उत्साहित हैं और हम एक-दूसरे का साथ देते हैं। एक-दूसरे के लिए मौजूद रहते हैं।”
जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने कहा “ यहां पहले बल्लेबाज़ी कई बार की है तो हमारे लिए कुछ भी नहीं बदलता। यह सब हालात का आकलन करने और यह देखने के बारे में है कि हम कितना लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। अगर हम लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं तो हमें सोचना है कि उस लक्ष्य तक कैसे पहुंचें। पिछले मैच से बहुत सारी सकारात्मक बातें थीं। बस हम बीच में थोड़े धीमे हो गए और वही हमें महंगा पड़ा। फिर भी हमने 14 ओवर में क़रीब 200 रन बनाए। सेम टीम है, लेकिन इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट के साथ एक बदलाव देखा जा सकता है।”(एजेंसी)