कर्नाटक के 570 रनों के जवाब में मुंबई की टीम पहली पारी में 173 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और कर्नाटक को 397 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई थी। इसके बाद मुंबई को फालोऑन खेलना पड़ा और उसकी पूरी टीम दूसरी पारी में मैच के चौथे दिन 3 विकेट पर 120 रन आगे खेलते हुए 377 रन ही बना की सकी और उसे पारी और 20 रन से हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई के लिए दूसरी पारी में सूर्यकुमार यादव ने 180 गेदों में 16 चौकों की मदद से 108, शिवम दुबे ने 91 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों के सहारे 71, अकाश पारकर ने 186 गेंदों में 11 चौकों की बदौलत 65, अखिल हेरवडकर ने 27 और जय गोकुल बिस्ता ने 20 रन बनाए।