पहले 6 ओवरों ने हमें मैच में ला दिया : मुरली विजय

शनिवार, 14 मई 2016 (13:03 IST)
विशाखापट्टनम। आईपीएल-9 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने के बाद किंग्‍स इलेवन पंजाब के कप्‍तान मुरली विजय ने कहा कि विकेट धीमा था, लेकिन पहले 6 ओवरों ने उनके लिए मैच बना दिया। 

अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान मुरली विजय (नाबाद 54) और रिद्धिमान साहा (56) की शानदार पारियों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को 3 ओवर शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया।
 
विजय ने मैच समाप्ति के बाद कहा कि विकेट धीमा था, लेकिन पहले 6 ओवरों ने हमारे लिए मैच बना दिया। इस पिच पर 140 रन के स्‍कोर का बचाव किया जा सकता था। टूर्नामेंट में हमें कई बार नजदीकी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस जीत से हम बहुत खुश हैं। 
 
कप्तान विजय इस मैच में 1 छक्के और 5 चौकों की मदद से 52 गेंदों में शानदार 54 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर विजय ने कहा कि मैं गेंद पर अच्‍छे से प्रहार कर पा रहा था। बल्‍लेबाजी करते समय मुझे इस बात का भी ध्यान रखना था कि हमें खतरा उठाने की जरूरत नहीं है। 
 
किंग्‍स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मार्कस स्‍टोएनिस ने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए और ट्वंटी-20 करियर का अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया तथा पंजाब की जीत में प्रमुख भूमिका अदा की। स्‍टोएनिस को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया। 
 
'मैन ऑफ द मैच' स्‍टोएनिस ने मैच समाप्ति के बाद कहा कि विकेट मेरी गेंदबाजी के अनुकूल थी। इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं था। मैंने गेंदबाजी करते समय गति में बदलाव किया। आप कह सकते हैं कि भाग्‍य ने हमारा साथ दिया और इस पिच पर लक्ष्‍य का पीछा करने का मौका मिला। यह जीत टीम की सामूहिक प्रयास से प्राप्त हुई। सभी गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें