IND vs ENG : मुरली विजय बन सकते हैं 4 हजारी और रहाणे 3 हजारी

गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (15:11 IST)
लंदन। भारतीय ओपनर मुरली विजय और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन उनके पास गुरूवार से लॉर्ड्स मैदान में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में निजी उपलब्धियां हासिल करने का मौका रहेगा।
 
 
बर्मिंघम में पहले टेस्ट में पहली पारी में विजय 20 और अजिंक्य रहाणे 15 रन बनाकर आउट हुए थे जबकि दूसरी पारी में विजय 6 और अजिंक्य रहाणे 2 रन बनाकर आउट हुए थे। भारत यह मैच 31 रन से हार गया था। लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में विजय के पास चार हजारी और रहाणे के पास तीन हजारी बनने का मौका रहेगा।

विजय अब तक 58 टेस्टों में 3933 रन बना चुके हैं जिनमें 12 शतक और 15 अर्द्धशतक शामिल हैं। रहाणे ने 46 टेस्टों में 2910 रन बनाए हैं जिनमें नौ शतक और 12 अर्द्धशतक शामिल हैं।
 
इस ऐतिहासिक मैदान में जुलाई 2014 में इंग्लैंड पर भारत की 95 रन की जीत में विजय और रहाणे दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया था। रहाणे ने पहली पारी में 103 रन और विजय ने दूसरी पारी में 95 रन बनाए थे। दोनों बल्लेबाज दूसरे टेस्ट में निजी कीर्तिमान हासिल करने की उम्मीद कर सकते हैं।
 
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के पास भी निजी उपलब्धि का मौका रहेगा। इशांत अपने 250 विकेट पूरे करने से मात्र छह विकेट दूर हैं। वह अब तक 83 टेस्टों में 244 विकेट ले चुके हैं। इशांत ने भी लॉर्ड्स में 2014 की टेस्ट जीत में दूसरी पारी में 74 रन पर सात विकेट झटके थे। इशांत ने बर्मिंघम में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी