उल्लेखनीय है कि विजय ने 38 टेस्ट मैचों में 40.56 के औसत के साथ 2637 रन बनाये हैं। उन्होंने छह शतक तथा 12 अर्धशतक जमाए हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए 19 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया है। ऐसा माना जा रहा है कि घरेलू टीम इस मैच में जोसेफ के अलावा मिगुएल कमिंस को भी अंतिम एकादश में शामिल कर सकती है। (वार्ता)