फातुल्ला टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे मुशफिकुर

मंगलवार, 9 जून 2015 (23:45 IST)
फातुल्ला। बांग्‍लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अपनी उंगली में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबले में विकेटकीपिंग नहीं कर सकते हैं और उम्मीद है कि टीम में शामिल नए बल्लेबाज लिट्टन दास को यह जिम्मेदारी मिल सकती है।
 
मुशफिकुर को ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि वे भारत के साथ 10 जून से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट में खेलने उतरेंगे और बल्लेबाजी भी करेंगे, लेकिन उन्हें विकेटकीपिंग करने से राहत दी जा सकती है।
 
बांग्‍लादेश के अहम बल्लेबाज मुशफिकुर अपनी तकनीक के लिए जाने जाते हैं और मैदान पर अपनी भावनाओं को भी काबू में रखते हैं। पिछले छह टेस्ट मैचों में 195 रन बनाने वाले मुशफिकुर एक अर्धशतक लगा चुके हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें