पहला टेस्ट मैच शुरू होने के समय नईम की उम्र 17 वर्ष 355 दिन थी जबकि ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने जब अपने करियर के पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए थे, तब उनकी उम्र 18 बरस 193 दिन थी। कमिंस ने साल 2011 में जोहान्सबर्ग में अपने डेब्यू मैच में द. अफ्रीका के खिलाफ 18 साल 196 दिन की उम्र में यह कारनामा अपने नाम किया था।
बांग्लादेश ने विंडीज को 246 रनों पर आउट करके पहली पारी में 78 रनों की बढ़त बनाई। नईम के अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 रन देकर 3 विकेट लिए। बीते 10 सालों में बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक 6 बार डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट झटके हैं। इससे पता चलता है कि क्रिकेट बिरादरी में यह देश कितनी तेजी के साथ उभर रहा है।
हालांकि बांग्लादेश के बल्लेबाज अपने गेंदबाजों की कामयाबी का फायदा नहीं उठा सके और दूसरी पारी में उसने 5 विकेट 55 रनों पर गंवा दिए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बांग्लादेश के पास सिर्फ 133 रनों की बढ़त जमा थी और उसके 5 खिलाड़ी आउट होने शेष थे। जोमेल वारिकैन और रोस्टन चेस ने 2-2 विकेट लिए जिसकी मदद से विंडीज ने मैच में वापसी की।