बारिश और खराब मौसम ही नहीं 'सूरज' के तीखे तेवर भी रोक सकते हैं मैच

बुधवार, 23 जनवरी 2019 (14:43 IST)
नेपियर। क्रिकेट में आम तौर पर बारिश और खराब रौशनी के कारण खेल रुकने की घटनाएं आती रहती हैं लेकिन जगमगाता सूरज खेल रोक दे तो इसे हैरानी ही कहा जाएगा। ऐसा ही वाक्या भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को मैक्लीन पार्क में पहले वनडे में देखने में आया। 

 
इस दिन रात्रि मैच में भारत ने डिनर ब्रेक पर जाने तक 9 ओवर खेले थे। ब्रेक के बाद जब खेल शुरू हुआ तो एक ओवर फेंकने के बाद ही खेल रोक देना पड़ा। खेल रुकने का कारण और कोई नहीं, तेज सूरज था। 
 
दरअसल स्टेडियम के एक हिस्से से डूबते हुए सूरज की सीधी किरणें एक छोर के बल्लेबाजों, विकेटकीपर, स्लिप फील्डर और अम्पायरों पर आ रहीं थीं। अम्पायरों की स्थिति तब थी जब बल्लेबाज दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहा हो। इस अजीबो गरीब बाधा के कारण खेल आधा घंटा तक रुका रहा। 
 
क्रिकेट इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार हुआ होगा कि सूरज के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल रुकने के दौरान नेपियर के मेयर ने कहा कि स्टेडियम के इस छोर की कमी को दूर किया जाएगा ताकि इस तरह खेल नहीं रुके। आधे घंटे का खेल खराब होने के कारण भारत के लिए लक्ष्य 49 ओवर में 156 रन किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी